मधुबन होटल में 16 व 17 अप्रैल को बैसाखी स्पेशल एक्जीबिशन
अब महिलाएं हो गयी है सशक्त : मीनाक्षी अग्रवाल
देहरादून । महिलओं को महिला सशक्तिकरण के लिए लड़ने की जरूरत नहीं है। अब महिलाएं सशक्त है और आगे अन्य महिलाओं भी सशक्त कर रही है। इसका जीता जागता उदाहरण है झलक एरा एक्जिबिशन में आने वाली महिला उद्यमी। यह एक्जिबिशन बैसाखी के उपलक्षय में 16 व 17 अप्रैल को मधुबन होटल में लगने जा रही है। यह जानकारी झलक एरा की डायरेक्टर मीनाक्षी अग्रवाल ने यहां आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि झलक एरा महिलाओं के लिए एक ऐसा मंच है जहां पर वे अपना वे हुनर प्रदर्शित कर सकती है जो बाजार तलाश रहा हो। मीनाक्षी ने बताया कि आजकल का समय आॅनलाइन मार्केटिंग का है परंतु फिर भी ग्राहकों तक पहंुंचना और अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका झलक एरा महिलओं को देता है। आज झलक एरा महिला उद्यमियों के लिए एक ऐसा मंच बन चुका है जो न सिर्फ उनकों एक मंच देता है बल्कि उन्हें एक मौका भी देता है कि वे अन्य महिला उद्यमियों से मिल कर और नए नए अवसर तलाश सकें। मीनाक्षी ने बताया कि इस बार वैसाखी के उपलक्ष्य में 16 और 17 अप्रैल को दो दिन की एक्जिबिशन मधुबन होटल में की जा रही है जहां न सिर्फ देहरादून से बल्कि हल्द्वानी, दिल्ली, पंजाब, मुंबई, उदयपुर, लुधियाना, चंडीगढ़, बनारस आदि से भी महिलाएं अपने उत्पाद लेकर आ रही है। यह दो दिन का महिलाओं का ऐसा मेला होता है जहां उनको यह एहसास होता है कि आज महिलाओं को अपने भरण पोषण के लिए किसी की जरूरत नहीं है वह अपने आप में सशक्त है। भले ही वह कम पढ़ी लिखी हो आज उसके लिए भी कई ऐसे अवसर है जिससे वह सिर उठा कर समाज में पुरुषों से कंधे से कंधा मिला कर चल सकती है। मीनाक्षी ने बताया कि इस बार की एक्जिबिशन में देहरादून के लोगों को बहुत से नए उत्पाद मिलेेंगे जिनमें आॅर्गेनिक हर्बल ब्यूटी प्रोडक्ट से लेकर हस्त निर्मित डिजाइनर परिधान व अन्य बहुत कुछ रहेगा।