मलिंगा को श्री लंका ने आईपीएल टूर्नमेंट में खेलने की दी अनुमति
कोलंबो | आईपीएल में श्री लंका क्रिकेट (SLC) ने अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस की ओर से पूरे टूर्नमेंट में खेलने की अनुमति दे दी है। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, एसएलसी ने हाल ही में कहा था कि विश्व कप में खेलने के लिए श्री लंका के खिलाड़ियों को अपने घरेलू प्रांतीय टूर्नमेंट में खेलना आवश्यक होगा। इसके बाद मलिंगा ने आईपीएल के 12वें संस्करण में मुंबई के लिए शुरुआती छह मैचों से हटने का फैसला किया था। मलिंगा के इस फैसले के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने श्रीलंकाई बोर्ड से आग्रह किया था कि वह मलिंगा को मुंबई के लिए जितना हो सके, उतना मैच खेलने की इजाजत दे और अब श्री लंकाई बोर्ड ने भारतीय बोर्ड के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है। श्री लंकाई बोर्ड ने मंगलवार को एक आधिकारिक बयान जारी कर पूरे आईपीएल में मलिंगा को खेलने की इजाजत दे दी है।