मानव जीवन में शिक्षा का विशेष महत्व: हरीश रावत
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मंगलवार को हल्द्वानी के निकट लामाचैड में नवनिर्मित डीपीएस पब्लिक स्कूल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उपस्थित समुदाय, अभिभावकों, को सम्बोधित करते हुए उन्होनें कहा कि मानव जीवन में शिक्षा का विशेष महत्व है। शिक्षा हमारे व्यक्तित्व का निर्माण करती है तथा संस्कारवान बनाती है। इसके लिए विद्यालय ही सर्वोत्तम संस्थान है। विद्यालयों में शिक्षा के साथ ही शारीरिक, बौद्धिक, एवं मानसिक विकास भी होता है। शिक्षा के मन्दिरों से ही देश के शिक्षित एवं सुसंस्कृत नागरिक राष्ट्र व समाज सेवार्थ बाहर आते हैं। उन्होनें कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डा0 एपीजे अबुल कलाम का मानना है कि महानगरों के साथ जो छोटे गांव व कस्बे हैं वहाँ अगर शिक्षा के मन्दिर को ले जायें तो ऐसे इलाके स्वतः ही विकास से जुड जाते हैं। उन्होनें कहा कि डीपीएस प्रबन्धन तन्त्र की यह पहल निसंदेह प्रशंसनीय है कि उन्होंने हल्द्वानी महानगर के निकट ग्रामीण क्षेत्र लामाचैड में इस प्रकार का आधुनिकतम विद्या मन्दिर स्थापित किया है।शिक्षा प्रत्येक बच्चें का जन्मसिद्ध अधिकार है। उन्होनें मुख्य मार्ग से विद्यालय तक 3.5 किमी सीसी मार्ग बनाये जाने का प्रस्ताव भेजने को कहा। उन्होनें कहा कि विकास खण्ड स्तर पर छोटे-छोटे निर्माण कार्यों के लिए विकासखण्ड स्तर पर भी धनराशि उपलब्ध करायी जा रही है। कार्यक्रम में विधायक बंशीधर भगत, अध्यक्ष जिला पंचायत सुमित्रा प्रसाद, मेयर डा0 जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला, अध्यक्ष आपदा प्रबन्धन प्रयाग दत्त भट्ट, ब्लाक प्रमुख भोलादत्त भट्, सतीश नैनवाल, सदस्य मलिन बस्ती सुधार समिति खजान पाण्डे, प्रकाश जोशी, महेश शर्मा, हेमन्त द्विवेदी, गणेश उपाध्याय, दीप सती, मोहन पाल, पुष्कर मेहरा, हरीश मेहता, तारा नेगी, एनवी गुणवन्त, केदार पलडिया, राहुल छिमवाल, राजेन्द्र सिंह खण्डवाल, जसपाल सिंह, के अलावा विद्यालय के मुख्य न्यासी, गोर्वधन उपाध्याय, न्यासी भुवन चन्द्र उपाध्याय, तुषार उपाध्याय, प्रधानाचार्य अशोक कुमार सिन्हा के अलावा डीआईजी पुष्कर सिंह सैलाल, जिलाधिकारी दीपक रावत, एसएसपी डी सैथिल अबुदई के अलावा बडी संख्या में क्षेत्रवासी एवं अभिभावक मौजूद थे।