मारुति सुजुकी नेशनल सुपर लीग चैम्पियनशिप में कार्तिक मारुति हुए विजेता
देहरादून | ‘हिमाचल रैली’ के साथ मारुति सुजुकी नेशनल सुपर लीग चैम्पियनशिप का 6ठा और अंतिम राउंड सम्पन्न हुआ। विटारा ब्रेजा ड्राइव करते हुए कार्तिक मारुति ने मारुति सुजुकी नेशनल सुपर लीग चैम्पियनशिप-2016 का खिताब जीत लिया। दूसरे स्थान पर आए सचिन सिंह भी विटारा ब्रेजा ड्राइव कर रहे थे। तीसरा स्थान मारुति सुजकी एस-क्राॅस ड्राइव करते जगमीत गिल के नाम रहा। मारुति सुजुकी नेशनल सुपर लीग टीएसडी रैली चैम्पियनशिप शुरू करने का मकसद मोटरस्पोर्ट्स के शैकिया लोगों को रैलियों में भाग लेने का अधिक अवसर देना है। इसमें टीएसडी फाॅर्मेट की 6 रैलियां शामिल हैं। टीएसडी रैलियांे से प्रतिभागियों का उन रैलियों में भाग लेने का सपना पूरा होता है जिनकी गिनती देश की सबसे बड़ी रैलियों में है। पूरे साल चली इस रैली के भागीदारों को उत्तराखंड के हरे-भरे पहाड़ों से लेकर डेक्कन रैली में गोवा से गुजरने, बेहद मनमोहक बैकवाटर्स रैली में नया जोष महसूस करने, मुगल रैली में कुछ अनछूए, अनदेखे भौगोलिक परिदृश्यों से रू-ब-रू होने, उगते सूरज की धरती अरुणाचल की रैली का रोमांच लेने और आखिर में शिमला में समापन हुआ। इस अवसर पर विनय पंत, एवीपी मार्केटिंग, मारुति सुजुकी का कहना है, ‘‘मारुति सुजुकी मोटरस्पोर्ट्स में हमेशा सबसे आगे रही है। देश में इसकी कई रैलियों के लोग दीवाने हैं जैसे कि रेड डे हिमालय, डेज़र्ट स्टाॅर्म और दक्षिण डेयर। लेकिन हमें टीएसडी रैलियों से पता चला कि भारत में मोटरस्पोर्ट्स का जबरदस्त माहौल है। इनमें असीम संभावनाएं हैं क्योंकि मोटरस्पोर्ट के शौकिया लोगों को रैलियों में भाग लेने और कौशल निखारने का अधिक अवसर मिलता है। टीएसडी की निगती सबसे सुरक्षित रैलियांे में होती है। इसके लिए कार में मोडिफिकेशन या कस्टमाइजेशन भी नहीं करना होता है। यही वजह है कि भागीदारों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। खास कर हर रैली के साथ महिला भागीदारों का बढ़ना और ट्राॅफियां जीतना हमारे लिए बहुत उत्साहवर्द्धक है। कार्तिक मारुति को मेरी हार्दिक बधाई। कार्तिक एक विटारा ब्रेज़ा जीत कर घर वापस जा रहे हैं।’’