मिनी स्कर्ट पहनकर सऊदी में घूमने वाली महिला के साथ आखिर हुआ क्या ,जानिए ख़बर
मिनी स्कर्ट और क्रॉप टॉप पहनकर सऊदी अरब के एक गांव में घूमती एक युवती के विडियो ने सोशल मीडिया पर काफी तेज बहस छेड़ दी है। बेहद कट्टरपंथी माहौल वाले सऊदी में एक युवती का इस तरह के कपड़ों में बैखौफ होकर घूमना लोगों को हैरान कर रहा है। सऊदी में तो लोग इसपर काफी नारजगी दिखा रहे हैं। ऐसी संभावना है कि यह युवती स्थानीय नहीं, बल्कि विदेशी है। कई लोगों ने इस मॉडल को सजा देने की मांग की है, तो वहीं कुछ यूजर्स इस युवती का समर्थन करते हुए सऊदी में महिलाओं के कपड़ों से जुड़े कानून को बदलने की मांग कर रहे हैं। यह विडियो शुरुआत में स्नैपचैट पर पोस्ट किया गया था। इसमें एक युवती सऊदी के ऑशेगर गांव में स्थित ऐतिहासिक किले में घूम रही है। यह गांव राजधानी रियाद से करीब 200 किलोमीटर उत्तरपश्चिम में है। युवती ने मिनी स्कर्ट और क्रॉप टॉप पहना हुआ है। जानकारी हो की सऊदी मीडिया ने सोमवार को इस बाबत जानकारी दी।