मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र कुमार ने भाजपा सांसदों से मांगा त्यागपत्र
मुख्यमंत्री के मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र कुमार ने रेल बजट के बाद केन्द्र सरकार के आम बजट पर भी उत्तराखण्ड को निराश करने पर भाजपा के पांचो लोकसभा सांसदों से त्यागपत्र मांगा है। मीडिया प्रभारी कुमार ने कहा कि पांचो सांसदों की चुप्पी उत्तराखण्ड को भारी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि ग्रीन बोनस, वाॅटर बोनस, आपदाग्रस्त 300 गांवों का पुनर्वास, आपदाग्रस्त क्षेत्र के ब्याज माफी आदि पर बजट में कुछ नहीं कहा गया है। वेतनभोगीयों को टैक्स का कोई लाभ न देनकर व उनके पी.एफ. फण्ड पर टैक्स लगाकर उन्हें निराश किया गया है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली को पत्र लिखकर अर्धकुम्भ के लिए 500 करोड़ रूपए की राशि शीघ्र अवमुक्त करने, बाह्य सहायतित परियोजनाओं (ईएपी) में उत्तराखण्ड के लिए फंडिंग पैटर्न 90ः10 किया जाए सीएसटी के अंतर्गत 1170 करोड़ रूपए की क्षतिपूर्ति करने के साथ ही पर्यावरणीय सेवाओ के लिए प्रतिवर्ष 2 हजार करोड़ रूपए का ग्रीन बोनस स्वीकृत किए जाने का अनुरोध किया था। परंतु आज प्रस्तुत किए गए केंद्रीय बजट में उक्त के संबंध में कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। कुल मिलाकर यह उत्तराखण्ड विरोधी बजट है।