मुख्यमंत्री ने पीड़ित दलित परिवार को १० लाख का चेक प्रदान किये
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज काण्डा तहसील के ग्राम भेंटा करड़िया में मृतक सोहन राम के घर पहुॅंचकर मृतक के माता-पिता एवं उसकी पत्नी से मुलाकात कर मृतक सोहन लाल की मृत्यु पर गहरा षोक व्यक्त किया। उन्होंने शोक संतप्त परिवार केा इस दुःख की घडी में शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस अवसर पर उन्होंने दुःखी परिवार के प्रति सान्त्वना व्यक्त कर उन्हें सरकार से हर सम्भव सहायता देने का आष्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने मृतक के परिवार को समाज कल्याण विभाग की ओर से अनुसूचित जाति उत्पीड़न योजना के तहत 5 लाख 62 हजार 500 का चैंक तथा राज्य सरकार की ओर से 5 लाख का चैंक मृतक परिवार को सौंपते हुए जिलाधिकारी को इसमें से ढाई लाख का चैक मृतक के माता-पिता का संयुक्त खाता खोलकर उनके खाते में जमा करने तथा ढाई लाख का चैंक मृतक के बच्चों के नाम के खाते में जमा करने के निर्देष दिये। उन्होंने गांव में मिनी आॅंगनबाडी केन्द्र खोलने तथा मृतक की पत्नी की तैेनाती इस केन्द्र में करने की घोशणा की। उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय का आह्वान करते हुए कहा कि यह परिवार सभी का है हम सभी को मिलकर इस परिवार के साथ खडा होना है। कहा कि इस बेटी के ऊपर दुःख का पहाड टूट कर आया है मैं मृतक के माॅ-बाप से क्षमा मांगने आया हूॅ इस परिवार की सहायता करना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने मृतक की पत्नी को हिम्मत दिलाते हुए कहा कि उनके बच्चों की शिक्षा -दीक्षा का भी पूरा-पूरा ध्यान रखा जायेगा। कहा कि उन्हें बेटा बनकर हिम्मत जुटानी है हम सब उनके साथ है उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जायेगी। इस मौके पर विधायक कपकोट ललित फस्र्वाण,जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी,राजेेन्द्र सिंह टंगडिया,जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवेन्द्र परिहार,पूर्व मंत्री रामप्रसाद टम्टा,जिलाधिकारी भूपाल सिंह मनराल,मुख्य विकास अधिकारी एस.एस.एस. पांगती, उपजिलाधिकारी फिंचाराम चैहान,उपजिलाधिकारी गरूड रविन्द्र सिंह बिश्ट,सहित सभी अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि एवं जनता मौजूद थी