मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ
मुख्यमंत्री हरीश रावत सोमवार को जनपद पिथौरागढ़ के विकासखण्ड कनालीछीना पहुंचे। मुख्यमंत्री रावत ने कनालीछीना में लगभग 78 करोड़ 12 लाख 62 हजार रूपए की 22 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने मड़मानले से रोछड़ा तक संपर्क मार्ग का निर्माण, मड़मानले में विद्युत सब स्टेशन, पीपली महाविद्यालय में विज्ञान वर्ग की स्वीकृति, पव्वाधार व कोठेरा में प्रवक्ता पद की स्वीकृति की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री रावत ने राजकीय इंटर काॅलेज कनालीछीना के खेल मैदान में क्षेत्रीय जनता की समस्याऐं भी सुनी। मुख्यमंत्री रावत ने कनालीछीना में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ भी किया। इस अवसर पर लाभार्थियों को मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के कार्ड भी वितरित किये। इस अवसर पर जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के विकास के लिए वचनबद्ध है। समाज के अन्तिम पंक्ति में खडे दूरस्थ व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु अनेक कार्य व योजनाएं संचालित की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों को आर्थिक विकास के साथ ही ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया करायी जा रही हैं। विकास कार्यों को पूरा करने में किसी भी प्रकार से कमी नहीं आने दी जाएगी। इससे पूर्व विधायक पिथौरागढ़ मयूख महर, विधायक गंगोलीहाट नारायण राम आर्य ने भी उपस्थित जनता को संबोधित किया। उन्होंने अपनी विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं से भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया।इस अवसर पर विधायक पिथौरागढ़ मयूख महर, गंगोलीहाट नारायण राम आर्य, अध्यक्ष जिला पंचायत प्रकाश जोशी, अध्यक्ष नगरपालिका जगत सिंह खाती, प्रमुख कनालीछीना प्रशांत भंडारी, पूर्व विधायक गोपाल दत्त ओझा, जिलाधिकारी सुशील कुमार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष बलवंत महर आदि उपस्थित थे।