मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने सरकारी संसाधनो में किया कटौती
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने वेतन से 25 प्रतिशत धनराशि कटौती कर मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री रावत ने मुख्य सचिव को दूरभाष पर निर्देश दिये है कि मुख्यमंत्री के रूप में मिलने वाले वेतन से 25 प्रतिशत धनराशि की कटौती कर ली जाय। इसके साथ ही उनकी फ्लीट से एक वाहन को और कम कर दिया जाय। मुख्यमंत्री रावत ने यह भी निर्देश दिये है कि माननीय मंत्रीगणों और दायित्वधारियों के वेतन/मानदेय में से भी 10 प्रतिशत धनराशि की कटौती कर ली जाय। जिसे मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा किया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री रावत ने मुख्य सचिव को यह भी निर्देश दिये है कि भविष्य में मुख्यमंत्री, मा.मंत्रीगण, दायित्वधारियों एवं अधिकारियों द्वारा यदि आवश्यक होने पर हवाई यात्रा की जाती है, तो वह केवल इकोनाॅमिक क्लास में ही की जाय। मुख्य सचिव को यह भी निर्देश दिये गये है कि देहरादून में बनने वाले फ्लाई ओवर का निर्माण में हर हाल में 26 जनवरी, 2016 तक पूर्ण कर लिया जाय, ताकि 26 जनवरी, 2016 तक यह फ्लाई ओवर जनता को समर्पित किये जा सके। यह जानकारी मुख्यमंत्री के मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र कुमार द्वारा दी गई है।