मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बस में यात्रा कर यात्रियों से की बातचीत
सचिवालय में निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री रावत हरिद्वार रोड़ गए और वहां उत्तराखंड रोड़वेज की बहुत सी बसों को रोककर उनका निरीक्षण किया। यह देखा गया कि बसों में कितने यात्री हैं और कंडक्टर द्वारा कितनी टिकटें काटी गई हैं। मुख्यमंत्री ने कुछ दूरी तक एक बस में यात्रा भी की और यात्रियों से बातचीत की। इसके बाद मुख्यमंत्री रावत ट्रांसपोर्ट नगर गए और वहां की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने एमडीडीए के सचिव पीसी दुम्का को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि ट्रांसपोर्टरों को कार्यालय के लिए आवंटित किए गए स्थान का प्रयोग गोदाम के उद्देश्य से तो नहीं हो रहा है। मुख्यमंत्री ने ट्रांसपोर्ट नगर में स्ट्रीट लाईटें लगवाने के साथ ही शौचालय, पीने के पानी, नालियों की स्थिति सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यहां ड्रेनेज सिस्टम को सही किया जाए और ट्रकों व गाडि़यों की पार्किंग को दुरूस्त किया जाए। मुख्यमंत्री ने ट्रांसपोर्टरों को भी साफ-सफाई रखने में सहयोग दिए जाने का अनुरोध करते हुए अपेक्षा की कि वे अपने ट्रकों को सड़कों के बीच में खड़ा नहीं करेंगे।