मेरठ में नेशनल शूटर प्रशांत विश्नोई के घर छापा
मिली 100 से ज्यादा बंदूक और 2 लाख कारतूस
मेरठ। यूपी के मेरठ में नैशनल शूटर प्रशांत विश्नोई के घर पर डायरेक्ट अन्नफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस की छापेमारी में 100 से भी ज्यादा गैरकानूनी हथियार और 2 लाख कारतूस बरामद किए गए हैं। शुरूआती जानकारी में यह बात कही गई थी कि शूटिंग की प्रैक्टिस के लिए ये हथियार और कारतूस सरकार की तरफ से प्रशांत को मिले हैं, लेकिन प्रशांतके घरवाले इनके लाइसेंस नहीं दिखा पाए। इनमें कई विदेशी हथियार भी शामिल हैं। पुलिस अब यह पता करने में जुटी है कि इतने हथियारों और कारतूसों के साथ प्रशांत आखिर करने क्या वाले थे? छापेमारी में 1 करोड़ रुपये कैश,100 किलो से ज्यादा नीलगाय का मांस आदि भी मिला है। प्रशांत फिलहाल कानून के शिकंजे से बाहर हैं। डायरेक्ट अन्नफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस की वन्य जीवों की तस्करी के सिलसिले में की गई इस छापेमारी में प्रशांत के घर से कई प्रतिबंधित पशुओं की खाल, दांत, हिरण की खोपड़ियां और 45 पैकेट में करीब 100 किलो मांस बरामद किया गया है। नैशनल शूटर होने के साथ-साथ प्रशांत के साथ और बहुत रोचक जानकारियां जुड़ी हैं। उनके पिता देवेंद्र सिंह रिटायर्ड कर्नल हैं। इतना ही नहीं, वह देश की तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ जंग भी लड़ चुके हैं। इस छापे के बाद देवेंद्र मीडिया से बचते नजर आए और बोले, मुझे माफ कर दो। मुझे अपने बेटे के इस काम के विषय में जानकारी नहीं थी। इसके लिए उसे जो सजा मिलनी चाहिए, जरूर मिले। हालांकि, इससे पहले वह मीडिया से उलझते भी नजर आए थे।