मैडम चीफ मिनिस्टर का पोस्टर जारी, जानिए खबर
मुम्बई | पॉलिटिक्स ड्रामा फिल्म मैडम चीफ मिनिस्टर से रिचा चड्ढा का पहला लुक सोमवार को जारी होने के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा उठ गया।रिचा ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए लिखा,’आप सभी के सामने अपनी नई फिल्म मैडम चीफ मिनिस्टर की झलक प्रस्तुत करते हुए गर्व हो रहा है।एक फिल्म जिसमें मैं वास्तव में यकीन करती हूं।एक अछूत के शीर्ष एक पहुंचने की पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म।22 जनवरी को सिनेमाघरों में आ रही है।’ यह फिल्म सुभाष कपूर द्वारा निर्देशित है।लखनऊ में शूट इस फिल्म की कहानी उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती से प्रेरित बताई जा रही है।वहीं रिचा का कहना है, बतौर अभिनेत्री इस तरह की कहानी बड़ी मुश्किल से मिलती हैं। मुझे उम्मीद है कि दर्शक भी फिल्म का उतना ही लुक्त उठाएंगे,जितना हमने शूट करते हुए उठाया है।’