मैड द्वारा सफाई के दूसरे चरण में चलाया नेहरु कालोनी मे अभियान
देहरादून के छात्र संगठन मेकिंग अ डिफरेंस बाय बीइंग द डिफरेंस (मैड) संगठन ने अपने “सफाई यात्रा” के कारवां को आगे बढ़ाते हुए 40 सदस्यों सहित नेहरु कालोनी में सड़क पर फैले कूड़े कि सफाई करके सफाई अभियान चलाया | पिछले रविवार कि तरह इस बार भी मुख्यमंत्री हरीश रावत ने स्वयं अभियान में रुचि दिखाई और शनिवार रात मैड के संस्थापक अध्यक्ष अभिजय नेगी से फ़ोन पर वार्ता कर शामिल होने कि इच्छा जताई| गौरतलब है कि पिछले रविवार भी मुख्यमंत्री ने यह आश्वासन दिया था कि वे हर रविवार जब भी देहरादून मे होंगे; मैड के सफाई अभियान से जुड़ते रहेंगे|मैड के 40 सदस्यों कि मदद के लिए नगर निगम ने जे सी बी एवं ट्रक समय पर भेज दिया था| कूड़ा इतना अधिक था कि एक और ट्रक को बुलाना पड़ा| उस क्षेत्र को पूरी तरह साफ़ करने मे मैड को कुल 3 घंटे लगे जिसमें मुख्यमंत्री का श्रमदान बहुत उपयोगी साबित हुआ| मैड के साथ साथ मुख्यमंत्री ने भी “एक, दो , तीन, चार; दून साफ़ करेंगे आज!” के नारे लगाये और मैड को ग्लव्स, इत्यादि प्रदान करने का आश्वासन पुनः दोहराया| मुख्मंत्री ने यह साफ़ किया कि सभी अभियान मैड कि ही ओर से संचालित किये जा रहे हैं जिसमें वे मैड के सदस्यों (सभी 15-23 वर्ष कि आयु के बीच में है) कि भाँती ही भागीदार कि भूमिका में है|मैड ने इस पूरे अभियान को अपने जेब खर्च से संचालित किया| जहाँ मोहोल्ले वालों ने मदद करी; वहां उन्हें स्वच्छता सेनानी का तमगा दिया गया| मुख्यमंत्री को भी यह तमगा मिला| मैड चाहता है कि वह शहर भर में 10,000 स्वच्छता सेनानी नियुक्त कर पाए| पिछले दो रविवार मैड मुख्यमंत्री को त्यागी रोड एवं नेहरु कालोनी मे सड़क पर फैला कूड़ा दिखा चुका है और इस सफाई यात्रा को मैड जारी रखने को तत्पर है| चार साल से शहर कि सफाई के लिए काम कर रहा मैड अब इस बात से खुश है कि सरकारी तंत्र उसके प्रयासों को गंभीरता से लेता है| अभियान में शार्दुल सिंह राणा, करण कपूर, हिमालय रमोला, नंदिता खंडूरी, शैलजा, मंवेंद्द्र सिंह रावत, सौम्या रौथान, काशिका महंत, सौरव जोशी, अक्षत थपलियाल इत्यादि मौजूद थे|