“मैड” ने शिवघाट पर अनूठी कलाकृतियां चित्रित की
हरिद्वार। अर्द्धकुम्भ पर पूरे हरिद्वार जिले की छटा देखते ही बनती है, इस बार मेले को कुछ विशेष और यादगार बनाने के साथ शहर की सुन्दरता को निखारने हेतु मेलाधिकारी एस.ए. मुरूगेशन के सुझाव पर मेला प्रशासन ने देहरादून के शिक्षित छात्रों के संगठन ‘‘मेकिंग अ डिफरेंस बाय बइिंग द डिफरेस “मैड” के छात्रों द्वारा रंग बिरंगे रंगों द्वारा शिवघाट़ पर अनूठी कलाकृतियां चित्रित की हैं। इनके द्वारा अर्द्धकुम्भ मेले के लिए हरकी पैड़ी घाट पर पेंटिग कर स्थानीय लोक कला को बिखेरने का कार्य किया गया। यह संगठन कूडा निस्तारण एवम् नदियों के पुनर्जीवन के मुद्दे पर विगत 05 वर्षाे से काम करते आ रहा है। साथ ही पिछले 02 वर्ष से मैड ने लगभग 30 स्थानों पर गन्दी दीवारों का कायाकल्प कर पर्यावरण संग्रहण हेतु कई सन्देश चित्र बनाये गये। जिला प्रशासन के आग्रह पर मैड के संस्थापक अध्यक्ष अभिजय नेगी ने इस काम में भाग लेने के लिए मैड की तरफ से 4 सदस्य पेटिंग मे माहिर व 7 अन्य सदस्य चित्रों मे रंग भरने को आये। जहाॅ पेंटिग का कार्यभार देहरादून इंस्टिटूयूट आॅफ टेकननोलाॅजी डी.आई.टी― के चैथे साल के अभियंत्रिका छात्र हितेश गौतम ने लिया उनके साथ ही अनिमेष कुमार, यश शर्मा एवम् मोनिका खनका-डी0 आई0 टी0 के ही तीसरे साल के छात्र इन्होने भी हरिद्वार के अलग-अलग जगहों पर कलाकृति बनाई। मैड की ओर से करण कपूर, काशिका महंत, सौरव जोशी, राहुल गुरू, हिमांशु, देवेश बिष्ट आदि ने भी उनका सहयोग किया। इन सभी छात्र एवम् छात्राओ ने गंगा आरती, भगवान गणेश, भगवान शिव, ब्रह्माण्ड संहित कई बारिकियों को कलाकृतियों के माध्यम से हरकी पैड़ी के शिवघाट पर दिखलाया गया है।