“मैड” प्रत्येक वार्ड में चलाएगा स्वच्छता सर्वेक्षण
देहरादून | देहरादून के शिक्षित छात्रों के संग़ठन, मेकिंग ए डिफरेंस बाय बीईंग द डिफरेंस ने शनिवार को एक प्रेस वार्ता के माध्यम से अपने द्वारा देहरादून शहर के प्रत्येक वार्ड में चलाए जा रहे स्वच्छता सर्वेक्षण के बारे में अवगत कराया । मैड के सदस्यों ने बताया कि देहरादून शहर के हर एक कोने की स्वच्छता सम्बन्धी समस्या एवं चुनोती को जानने हेतु संस्था के स्वयंसेवियो द्वारा यह सर्वे चलाया जा रहा है जिसके तहत हर क्षेत्र की समस्या को रिपोर्ट के माध्यम से तैयार किया जा रहा है । मैड की ओर से अब तक यह सर्वे हाथीबड़कला, बकरालवाला, डोभालवाला, अजबपुर, धर्मपुर, क्षेत्रों में शुरू कर दिया गया है -जहाँ संस्था के सदस्य गण रहते हैं । इसी सर्वे का विस्तार कर मैड पूरे शहर के विभिन्न क्षेत्रों की समस्याओं का व्योरा तैयार करना चाहता है ।इस कड़ी में मैड की ओर से स्थानीय जनप्रतिनिधि अर्थात पार्षद एवं सफाई सुपरवाइजर को भी शामिल किया जा रहा है ।संस्था ने दूनवासियों से ओर खास तौर पर युवाओं से यह अपील की है कि वह अपने निवास स्थान के पास के क्षेत्र में इस सर्वे को करवाने में संस्था की मदद करे और संस्था से सम्पर्क साध कर अपनी मदद करने की इच्छा व्यक्त करें ताकि जल्द से जल्द इस पूरे शहर को इस सर्वे के अंतर्गत जोड़ दिया जाए और उन क्षेत्रों की भी समस्या को उजागर किया जाए जिनको नुक्कड़, गली के कोने में होंने की वज़ह से अक्सर नीतिनियोजन में नजरअंदाज किया जाता है । साथ- साथ मैड संस्था ने इस साल अपनी साफ सुथरी दीवाली के अभियान को नई गति देने हेतु समान सोच रखने वाले नागरिकों एवं संस्थाओं से सम्पर्क साधकर साथ काम करने की कार्ययोजना तैयार करने की मनसा प्रकट की है । मैड संस्था अन्य संस्थाओं के साथ ना सिर्फ यह अभियान चलाएगी कि उसके सदस्य पटाकों का उपयोग न करें बल्कि अपने स्वच्छता सर्वेक्षण सर्वे में भी इस आग्रह को सम्मिलित कर लेगी । यह पहल देहरादून शहर में बढ़ते वायु और ध्वनि प्रदूषण को मध्य नजर रख के किया जा रहा है जो तरह तरह की विकराल बीमारियों का कारण बन रहे हैं । इसके तहत मैड एक व्यापक जागरूकता अभियान चलाएगा ओर स्कूलों और कॉलेजों में जाकर भी यह अपील करेगा । प्रेस कॉन्फ्रेंस का मुख्य सम्बोधन संस्थापक अध्यक्ष अभिजय नेगी द्वारा किया गया। इस मौके पर विवेक गुप्ता, विनोद बगियाल, आदर्श त्रिपाठी, विजय प्रताप भी मौजूद रहे |