मैड संस्था का सफाई एवं जागरूकता अभियान तेज
देहरादून | देहरादून के शिक्षित छात्रों के संगठन, मेकिंग अ डिफरेंस बाय बीइंग द डिफरेंस (मैड) संस्था ने रविवार को अपना साप्ताहिक सफाई एवं जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान के तहत संस्था के लगभग दो दर्जन सदस्य पहले एशले हॉल पर मिले। एशले हॉल पर मिलने के पश्चात उन्होंने एक संक्षिप्त संगोष्ठी करी जिसमे उन्होंने यह जान ने का प्रयास करा कि कैसे शहर को स्वछ रखा जा सकता है और सफाई अभियान ढंग से चलाया जा सकता है। एक संक्षेप वार्ता के बाद सदस्यों की दो टुकड़ियां बनायीं गयी। एक टुकड़ी को यह ज़िम्मा दिया गया कि वह दोभलवाला क्षेत्र के जिस कूड़ेदान के समीप कूड़े का ढेर लगा था उसकी न सिर्फ सफाई करेंगे बल्कि यह सन्देश देने की कोशिश करेंगे कि सभी सारे कूड़े को कूड़ेदान में ही डालें। दूसरी और एक और संदेश दिया गया जो सीधे सीधे जागरूकता से ही सम्बंधित था। सदस्यों को जागरूकता अभियान के तहत हर घर भेजा गया ताकि वह इस बात की सीख दे सकें कि लोग अपने घरों का कूड़ा ढंग से कूड़ेदान में ही डालें और बहार सड़क पर न फेंकें। इस सब के बीच मैड की एक और टुकड़ी का गठन किया गया जिसको यह दायित्व दिया गया कि एक गंदी हुई दीवार पर कायाकल्प की तैयारी शुरू की जाये। इसके तहत उस टुकड़ी ने डोभलवाला में ही एक दीवार को पहले धोया और साफ़ करने की कोशिश करी। उसके बाद सदस्यों ने उस पर सफ़ेद पट्टी से दीवार को समतल कर दिया। अपने अपने स्तर पर सदस्यों ने तरह तरह से काम किया और अपना योगदान श्रमदान में दिया। पूरे सफाई जागरूकता एवं सौंदर्यकरण अभियान में स्थानीय लोगों ने भी भरपूर समर्थन दिया। कुछ लोग ना सिर्फ समर्थन दे रहे थे बल्कि खुद भी संस्था के साथ उसके इन कार्यक्रमों में जुड़ गए थे। मुख्य भूमिका निभाने वालों में संस्थापक अध्यक्ष अभिजय नेगी, यशराज, श्रेया रोहिल्ला, सौरभ डंडरियाल, प्रेरणा, जाहन्वी, आदि शामिल थे।