मैड संस्था के मैराथन में विजेता रहे हरीश कोरोंगा
देहरादून के युवाओं का संगठन; मेकिंग अ डिफरेंस बाय बीइंग द डिफरेंस (मैड) ने अपने स्थापना दिवस के अवसर पर हर साल की तरह शहर कि सूखती नदियों के मुद्दे पर एक भव्य मराथन दौड़ का आयोजन किया जिसको व्यापक जन समर्थन हासिल हुआ| मेयर विनोद चमोली द्वारा समर वैली स्कूल से इस दौड़ को हरी झंडी दिखाई गयी| 7.0 किलो मीटर कि दौड़ घंटाघर होते हुए वापिस समर वैली स्कूल पहुंची जहाँ खान पान के बाद पुरस्कार वितरण एवं मैड के चार साल पूरे करने के मौके पर एक रंगारंग कार्यक्रम संचालित किया गया|कार्यक्रम में देहरादून के कई गणमान्य व्यक्तियों ने मैड के कार्यक्रमों कि तारीफ की| डा. अनिल जोशी (HESCO) ने मैड को जन मुहीम करार दिया और गाँव के मुद्दों को उठाने कि भी सलाह दी| मुख्य अतिथी एवं चिपको के नायक; सुन्दरलाल बहुगुणा; जो विगत कई वर्षों से अस्वस्थ होने के कारण सार्वजानिक रूप से बाहर नहीं आते; मैड के लिए वे भी पहुचे और कार्यक्रम में शिरकत की| उन्होंने मैड को ही पुरानी पीढ़ी कि गलतियों को सही करने का एकमात्र ज़रिया बताया| हिमालय कंपनी के डा. फारूक ने भी मैड कि सराहना कि और वरिष्ठ पत्रकार राज कँवर ने भी मैड के प्रयासों को बधाई योग्य बताया| मैडाथान के विजेता रहे हरीश कोरोंगा और दुसरे नंबर पर रहे राजेश कुमार| लड़कियों में विजेता रही तुलसी एवं दुसरे नंबर पर रही हिमानी सिंह| दोनों श्रेणियों में विजेताओं को 5,000 (पहला स्थान) और 3,000 (दुसरे स्थान) का नकद इनाम दिया गया|मैड कि ओर से संस्थापक अध्यक्ष अभिजय नेगी, एवं शार्दूल राणा, मंज़र इमाम, आकाश भाटिया, सरई वासन, अलोक भट्ट, शूरव, रिया, प्राची, सोनल, काशिका, शुभी, इत्यादि ने हिस्सा लिया| मैड के 50 से भी सदस्यों ने मैडाथान के बाद रूट और वेन्यू पर सफाई अभियान भी चलाया|