यादो के साथ ‘विरासत‘ का समापन
मुख्यमंत्री हरीश रावत रविवार शाम अम्बेडकर स्टेडियम ओएनजीसी में रीच संस्था द्वारा आयोजित मेला ‘विरासत‘ के समापन कार्यक्रम में शामिल हुये। कार्यक्रम के आयोजन के लिये मुख्यमंत्री रावत ने संस्था ‘रीच‘ व दूनवासियों को धन्यवाद देते हुये कहा कि पिछले 21 सालों से दूनवासी और जनता इस मेले को सफल बना रहे हैं और मुझे पूरी उम्मीद है कि इन दोनों का साथ आगे बढ़ेगा। उन्होंने मेले के आयोजकों से कहा कि यह मेला अब तक साल में एक बार लगता है लेकिन आप इसे साल में दो बार आयोजित करने की कोशिश करें।मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड की खूबसूरती, हस्तकला, लोक संस्कृति व लोकगीतों में बहुत ही गहराई है। सरकार की कोशिश है कि उत्तराखण्ड में फिल्म निर्माताओं को आमंत्रित किया जाय और यहाँ की खूबसूरती को दुनिया को दिखाया जाय। इसमें हम कुछ हद तक सफल भी हुये हैं। यहाँ कुछ फिल्मों की शूटिंग भी हुयी है। उत्तराखण्ड के विकास के लिये हमें आप सभी के सहयोग की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ से आये कलाकारों द्वारा की गयी प्रस्तुती की सराहना की और उन्हें सम्मानित भी किया।