युवाओ के लिए प्रेणनास्रोत खिलाड़ी प्रेम कुमार
देहरादून | देश का नाम रोशन करना ही अपना जीवन समझने वाले पैराओलम्पिक खिलाड़ी प्रेम कुमार अपने जज्बे और साहस के माध्यम से प्रदेश और देश के नाम अनेको पदक जीते अभी हाल ही में एशियन पैराओलम्पिक खेल में पदक जीत कर देश और प्रदेश को गौर्वान्तित किये | इसके अलावा चेन्नई में २६-२७ सितम्बर को आयोजित १६ राष्ट्रीय ओपन पैराओलम्पिक बैडमिंटन टूर्नामेंट में प्रेम कुमार ने एकल और युगल वर्ग की प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल हासिल किया |उन्होंने प्रतियोगिता में तेलंगाना उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु के खिलाड़ियों के खिलाफ मुकाबले खेले वापस लौटने पर उनको सम्मानित किया गया प्रेम ने कहा की वह ये दोनों पदक प्रदेश के खिलाड़ियों को समर्पित कर रहे है |ताकि अधिक से अधिक खिलाडी आगे आकर प्रदेश के हित में योगदान दे सके |युवाओ के लिए प्रेणनास्रोत खिलाड़ी प्रेम कुमार ने कहा की आगे इसी तरह देश और प्रदेश का नाम रोशन कर अन्य युवाओ के लिए मार्गदर्शक बनता रहूंगा |