यूपी चुनावः जब देवरानी ने छुए जेठानी के पैर
लखनऊ। डिंपल ने क्रीम कलर की सिल्क की साड़ी पहने और कंधे पर शॉल डाले मंच पर चढ़ते ही भीनी मुस्कान के साथ अपर्णा के कंधे पर हाथ रखा तो वह भी भावुक हो गईं। विदित हो की नाका चौराहे पर सजे अपर्णा यादव के चुनावी मंच पर जब शाम साढ़े चार बजे उनकी जेठानी डिंपल चढ़ीं तो हर किसी की नजरें दोनों के चेहरे के भाव पर थी। अपर्णा ने डिंपल कुर्सी पर बैठीं तो उनके पैर छुए। डिंपल भी अभिभूत दिखीं और स्नेह से जीत का आशीर्वाद दिया। डिंपल ने लोगों से कहा कि आप अपर्णा को वोट दीजिए। वहीं अपर्णा ने भी राजनीति और रिश्तों के बीच संतुलन बनाए रखते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मेरे जेठ भी हैं और जितना विकास किया है, उतना कभी किसी ने नहीं किया गया। आखिरी में अपर्णा ने डिंपल का हाथ पकड़कर अखिलेश यादव जिंदाबाद का नारा लगाया तो समर्थकों का जोश उफान पर दिखा।