यूपी बोर्ड परिणाम :फतेहपुर की तेजस्वी देवी व प्रियांशी हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में मारी बाजी
इस बार 5 फीसदी कम रहा इंटरमीडिएट और हाईस्कूल का रिजल्ट
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में फतेहपुर की छात्रा तेजस्वी देवी ने टॉप किया। इंटर में फतेहपुर की प्रियांशी तिवारी ने टॉप किया। हाईस्कूल का रिजल्ट 81.18 व इंटर का 82.62 फीसद रहा। सरस्वती विद्या मंदिर की छात्रा तेजस्वी देवी ने 95.83% और प्रियांशी तिवारी ने 96.20% अंक पाकर टॉप किया है। प्रियांशी सरस्वती विद्या मंदिर की छात्रा है। पिछली बार की तुलना में यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट और हाईस्कूल में इस बार रिजल्ट 5 फीसदी कम रहा, लेकिन हर बार की तरह लड़कियों ने इतिहास रचते हुए रिजल्ट में अपनी बादशाहत कायम रखी है। पिछले साल से हाईस्कूल का रिजल्ट 6 फीसद व इंटर का रिजल्ट 5 फीसद कम है। हाईस्कूल में 76.75 छात्र पास हुए हैं, जबकि 86.50 फीसदी छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं। वहीं इंटरमीडिएट में छात्रों का पासिंग प्रतिशत 77.16 रहा, जबकि छात्राओं को 88.80 रहा। हाईस्कूल में तेजस्वी के बाद हरदोई के क्षितिज ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। वहीं इंटरमीडिएट में दूसरे स्थान पर तीन छात्राओं ने बाजी मारी है। हाईस्कूल की टॉपर तेजस्विनी देवी ने 95.83 फीसद अंक पाये। तेजस्विनी फतेहपुर के जय मां एसजीएमआईसी राधा नगर कालेज की छात्रा। हाईस्कूल में दूसरे स्थान पर क्षितिज सिंह व नवनीत कुमार दिवाकर दोनों लखनऊ पब्लिक स्कूल एचएसएस माधौगंज हरदोई, प्रगति सिंह पायनियर मांटेसरी इंटर कालेज लखपेड़ाबाग बाराबंकी व अमीना खातून प्रतिभा एसएन इंटर कालेज नरैनी बाराबंकी चारों दूसरे स्थान पर।हाईस्कूल में तीसरे स्थान पर माधौगंज हरदोई कालेज का ही रवि पटेल व बाराबंकी की प्रियांशु वर्मा।