यूपी में शराब पर पाबंदी ?
उत्तर प्रदेश में गुजरात और बिहार के बाद शराब पर पाबंदी लगाई जा सकती है. इस पर खुद यूपी सीएम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शराब पर सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ डीआईजी रेंज ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ शराब की दुकानों में सघन चेकिंग अभियान चलाया. इससे पहले योगी संसद में बयान के दौरान यूपी में शराब पर पाबंदी की दिशा में कदम उठाने के साफ संकेत दे चुके हैं. यही नही सूबे के मुख्यमंत्री योगी ने शराब को लेकर आबकारी सचिव के साथ बैठक भी की. डीआईजी रेंज ने एसपी, सीओ और पुलिस बल के साथ लखनऊ के कई इलाकों में शराब के ठेकों और दुकानों में चेकिंग अभियान चलाया. पुलिस ने अभियान के दरम्यान शराब के ठेकों, दुकानों और मॉल के आसपास सड़कों पर खड़े लोगों से पूछताछ की गई. साथ ही कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया और दर्जनों गाड़ियों का चालान किया गया.