योगी सरकार यूपी में भंग करेगी वक्फ बोर्ड !
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार अब उत्तर प्रदेश में वक्फ बोर्डों को भंग करने की योजना पर काम कर रही है। प्रदेश के हज मंत्री चैधरी लक्ष्मीनारायण ने शिया और सुन्नी वक्फ बोर्डों के चेयरमैन को हटाने के लिए उत्तर प्रदेश शासन को पत्र लिखा है।यही नहीं, जल्द ही सरकार वक्फ बोर्डों में हुए भ्रष्टाचार को लेकर श्वेत पत्र भी जारी करने वाली है। मंत्री लक्ष्मी नारायण ने बताया कि शिया और सुन्नी वक्फ बोर्डों के चेयरमैन पर करोड़ों के घोटालों के गंभीर आरोप हैं। इन पर निजी स्वार्थ के चलते करोड़ों की जमीन बेचने का भी आरोप लगा है। वहीं, मंत्री ने बड़ा फैसला लेते हुए मदरसा बोर्ड के रजिस्टन्न्ार को भी हटा दिया है। उन्होंने कहा कि सेंटन्न्ल वक्फ काउंसिल सीडब्ल्यूसी की जांच में दोनों चेयरमैन समेत पूर्व मंत्री आजम खान का भी नाम घोटाले में सामने आया है। इस संबंध में सीबीआई जांच के लिए वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख चुके हैं और सीएम ने इसे केंद्र सरकार को भी भेज दिया है। मालूम हो कि कुछ दिनों पहले शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी द्वारा हज राज्य मंत्री मोहसिन रजा के खिलाफ लगाए आरोपों पर लक्ष्मी नारायण बोले कि ये आरोप पूरी तरह बेबुनियाद हैं। मंत्री मोहसिन रजा के खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं मिला है, इसलिए जांच की बात नहीं बनती।