रवि शास्त्री सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल, जानिए खबर
खेल कोना | जहाँ एक तरफ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है तो वही सिडनी टेस्ट से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने अपनी एक किताब लांच की उस दौरान एक बयान दिया है, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है | शास्त्री ने एक किताब के लॉन्च के मौके पर कहा कि विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर और बाहर हराने की जो उपलब्धि हासिल की है, वह किसी भारतीय कप्तान के हासिल कर पाना काफी लंबे समय तक मुश्किल होगा | शास्त्री के इस बयान पर फैन्स अपने रिएक्शन दे रहे हैं |