राखी सावंत को गिरफ्तारी का वॉरंट
बॉलिवुड की आइटम गर्ल राखी सावंत को लुधियाना की कोर्ट ने एक नया गिरफ्तारी वॉरंट जारी किया है। कोर्ट के सूत्रों के मुताबिक, यह वॉरंट तब जारी किया गया है, जब वह कोर्ट में पिछली तारीख पर हाजिर न हो सकीं। जानकारी हो की , राखी को पिछले सप्ताह 7 अगस्त को ही कोर्ट के सामने हाजिर होने का आदेश था, लेकिन इस तारीख पर वह वहां नहीं पहुंचीं। उनके वकील की ओर से यह दलील पेश की गई कि वह फिलहाल अमेरिका में हैं। हालांकि, राखी के वकील ने जमानत अवधि बढ़ाने को लेकर याचिका दायर की, जिसे निचली अदालत ने खारिज कर दिया। राखी के वकील मंगलवार को जमानत की अवधि बढ़ाने की याचिका के साथ लुधियाना के जिला और सत्र न्यायालय पहुंचे। ट्रायल कोर्ट ने ऋषि वाल्मीकि के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में फंसी राखी सावंत की जमानत याचिका को पिछले महीने रद्द कर दी थी और उनके खिलाफ गिरफ्तार करने के आदेश भेजा गया था।