राज्यों को और अधिकार मिलेंगे: केंद्रीय इस्पात मंत्री
केंद्रीय भूविज्ञानी प्रोग्रामिंग बोर्ड (सीजीपीबी) की आज विज्ञान भवन में आयोजित 54वीं बैठक से अलग केंद्रीय इस्पात और खान मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने घोषणा कि खान मंत्रालय ने प्रमुख खनिजों की वर्तमान सूची के 31 अतिरिक्त खनिजों को गौण खनिज के रूप में अधिसूचित करने का फैसला किया है। इसके बारे में जल्दी ही अधिसूचना जारी की जाएगी। श्री तोमर ने कहा कि इसका उद्देश्य राज्यों को और अधिक अधिकार देना और देश में खनिज विकास की प्रक्रिया को बढ़ाना है। मंत्री महोदय ने यह भी घोषणा की कि देश के खनिज सूची के आंकड़ो को बढ़ाने के लिए भारत सरकार भविष्य के खोज कार्य के लिए पीएसयू को अधिसूचित करने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) की जी-1 और जी-2 स्तर खोज करने की योजना है। जीएसआई अब तक जी-3 और जी-4 स्तर की खोज करती है।