राष्ट्रीय एवम राज्य स्तरीय राजनैतिक दलों को प्रचार-प्रसार हेतु …
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2017 के दौरान मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्य स्तरीय राजनैतिक दलों को प्रचार-प्रसार हेतु सरकार स्वामित्व अंतर्गत टेलीविजन एव रेडियो का निःशुल्क प्रयोग की समान सुविधा उपलब्ध करवाने की योजना के अंतर्गत विभिन्न राष्ट्रीय दलो को क्षेत्रीय केन्द्रो/दूरदर्शन/आॅल इंडिया रेडियो के राज्य राजधानी केन्द्रो पर उपलब्ध समय सारणी के अनुसार एआईटीसी को 45 मिनट रेडियो ब्राॅडकास्ट तथा 45 मिनट टीवी पर टेलीकास्ट, भारतीय जनता पार्टी को 176 मिनट रेडियो ब्राॅडकास्ट तथा 176 मिनट टीवी टेलीकास्ट, बीएसपी को 93 मिनट रेडियो ब्राॅडकास्ट तथा 93 मिनट टीवी टेलीकास्ट, सीपीआई को 46 मिनट रेडियो ब्राॅडकास्ट तथा 46 मिनट टीवी टेलीकास्ट, सीपीआई एम को 46 मिनट रेडियो ब्राॅडकास्ट एवं 46 मिनट टीवी टेलीकास्ट, इण्डियन नेशनल कांग्रेस को 178 मिनट रेडियो ब्राॅडकास्ट एवं 178 टीवी टेलीकास्ट, एनसीपी को 46 मिनट रेडियो ब्राॅडकास्ट एवं 46 टीवी टेलीकास्ट के लिए आवंटित किए गए है।