रेलवे विभाग ने देर रात झुग्गी बस्ती उजाड़ी , केजरीवाल ने बसाया
आज जहाँ देश के अनेक संगठन झुग्गी बस्तियों और रोड पर सोने वाले गरीबो को ठंड की ठिठुरन को दूर करने के लिए उनकी सहायता करते है वही एक तरफ रेलवे विभाग दिल्ली में देर रात 500 झुग्गी बस्तियों को उजाड़ दिए | बताया जा रहा है की उस समय तापमान 7 डिग्री के आसपास था | दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल करीब रात 2 बजे उस स्थल पर पहुचे वहा का मंजर देख सीएम केजरीवाल ने तुरन्त वहाँ के एसडीएम को लोगो के रहने और खाने पिने के इंतजाम को बोला जिस पर एसडीएम का रुख सही नही रहा | ऐसे में वहा की जनता अन्य सरकारी मशीनरी और केजरीवाल समेत मंत्री सतेंद्र जैन तत्काल उजले झुग्गी बस्तियों के लोगो के लिए सुविधाए मुहैया कराये | सीएम केजरीवाल ने वहाँ के एसडीएम को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर अन्य अधिकारियो को आदेश दिए की लोगो को किसी भी प्रकार की कमी नही होनी चाहिए |