रोटी डे क्लब 23 सितंबर को मनाएगा रोटी दिवस महोत्सव
देहरादून। रोटी डे क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष साहिल यादव ने कहा कि रोटी डे क्लब द्वारा भूखमरी मुक्त भारत के निर्माण के लिय देश में रोटी दिवस मनाया जाएगा। रोटी डे क्लब की इस पहल से समाज को जगाने का काम किया जाएगा। क्लब द्वारा 23 सितंबर को 55 राजपुर रोड स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अनाथ बच्चों के लिये रोटी दिवस महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। उत्तरांचल प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता के दौरान क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष साहिल यादव ने कहा कि हम सभी के घर में मात्र 2 रोटी और थोड़ी सब्जी फालतू बने और अगर मात्र दो रोटी किसी गरीब को हम खिला पाये तो उसके लिए दो रोटी दवाई का काम करेगी। रोटी डे के द्वारा 23 सितंबर को 55 राजपुर रोड स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में अनाथ बच्चों के लिये रोटी दिवस महोत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसमें क्लब द्वारा 500 बच्चों के लिय रात्रि भोजन की व्यवस्था की जायेगी, क्लब के सदस्यों द्वारा बच्चों के लिए रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिसका उद्देश्य बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाना है। प्रेस वार्ता में प्रदेश सयोजक मनीष महेंन्दू, मीडिया प्रभारी विशाल नेगी , दीक्षा नेठानी, विजय बसनेत, मन्नु शर्मा, विशाल यादव, जीत कुमार, वैभव अग्रवाल, शांतनु बिष्ट आदि मौजूद रहे।