लॉकडाउन में अमूल्य बना किसानों के लिए “अमूल्य”
नई दिल्ली | लॉकडाउन के जिस दौर में सभी कारोबार लगभग ठप थे उस वक्त दुग्ध उत्पादन किसानों के लिए अमूल और उसके सहयोग संगठन बड़ी उम्मीद बनकर रखे रहे हैं।अमूल की मार्केटिंग कंपनी गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (जीसीएमएमएफ) ने कहा है कि लॉकडाउन की अवधि में गुजरात के दुग्ध संघो ने उत्पादकों से रोजाना 35 लाख लीटर अतिरिक्त दूध खरीदा।इसके लिए इस अवधि में जीसीएमएमएफ ने दुग्ध किसानों को 800 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भुकतान किया।