लोक संस्कृति से जुड़े कलाकारों व संस्कृति कर्मियों के मानदेय में होगी बढ़ोत्तरी
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने लोक संस्कृति से जुड़े कलाकारों व संस्कृति कर्मियों के मानदेय में बढ़ोत्तरी करने के निर्देश दिये है। उन्होने कलाकारों व रंगकर्मियों को अंशदायी बीमा योजना का लाभ देने के साथ ही वेशभूषा व वाद्ययत्रों आदि की व्यवस्था के लिये सांस्कृतिक दलों को अनुदान दिये जाने के भी निर्देश दिये है। सोमवार को बीजापुर अतिथि गृह में कुमांऊ लोक कलाकार महासंघ के प्रतिनिधियों से भेंट के दौरान मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि प्रदेश की लोककला व लोक संस्कृति के संवर्धन में लगे सांस्कृतिक दलों के कलाकारों को पूरा संरक्षण दिया जायेगा। उन्होने कलाकारों से सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने तथा उसके व्यापक प्रचार-प्रसार पर भी ध्यान देने को कहा। उन्होने कहा कि अल्मोड़ा स्थित रंगमण्डल को भी सक्रिय किये जाने के लिये इसे भातखण्डे से जोडा जायेगा। इसके साथ ही अल्मोड़ा में संस्कृति विभाग का क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित करने पर विचार किया जायेगा, ताकि संस्कृति कर्मियों को और अधिक सुविधायें मिल सके। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि सूचना विभाग में पंजीकृत सांस्कृतिक दलों के मानदेय में भी बढ़ोत्तरी की जायेगी। उन्होने महानिदेशक सूचना विनोद शर्मा को निर्देश दिये कि विभाग में पंजीकृत दलो के कार्यक्रमों का पूरा कलैण्डर तैयार कर ग्रामीण क्षेत्रों तक इन कार्यक्रमों की पंहुच बनायी जाय। इस अवसर पर संस्कृति मंत्री दिनेश धनै, विधायक एवं सभा सचिव मनोज तिवारी, हेमेश खर्कवाल, वन विकास निगम के अध्यक्ष हरीश धामी, कुमाऊ लोक कलाकार महासंघ के संयोजक शेखर जोशी, नरेन्द्र बिष्ट, हेमराज बिष्ट, वीना आर्या, प्रहलाद मेहरा, प्रकाश बिष्ट, नीमा चन्द्रा, बिमला बोरा, मंजू तिवारी आदि उपस्थित थे।