लड़कियों से छेड़छाड़ का आरोपी कांस्टेबल वीडियो वायरल के बाद हुआ अरेस्ट
मैनपुरी। यूपी के मैनपुरी में एक कांस्टेबल के दो नाबालिग लड़कियों के साथ छेड़छाड़ का वीडियो सामने आने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी कांस्टेबल को निलंबित भी कर दिया गया है. छेड़छाड़ की यह घटना मैनपुरी सदर कोतवाली इलाके के करहल गेट पुलिस चैकी की है. दो बहनें अपने साथ छेड़छाड़ की घटना की शिकायत करने पुलिस चैकी पहुंची थीं. वायरल हुए वीडियो में दिख रहा है कि आरोपी कांस्टेबल ईश्वर दयाल एक चारपाई पर लेटा हुआ है. शिकायत करने पहुंची लड़कियों में से एक को वह अश्लील तरीके से छूता है. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी के खिलाफ प क्सो एक्ट में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. एसपी राजेश एस. ने कहा, इस तरह के व्यवहार को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. वहीं आरोपी कांस्टेबल ईश्वर दयाल ने लड़की के साथ छेड़छाड़ की बात से इनकार किया है. ईश्वर ने कहा, श्मैंने उस लड़की का हाथ पकड़कर उन दोनों को घर जाने के लिए कहा था.श् जानकारी के अनुसार मामला यूपी के मैनपुरी में स्थित करहल गेट चैकी का है। यहां 8 दिन पहले दो बहने गांव मे हुए एक झगड़े की शिकायत लेकर पहुंची थीं। पुलिसवाला उनकी शिकायत दर्ज करने की बजाय खाट पर लेटे-लेटे ही उन्हें गलत तरीके से छूता हुआ नजर आ रहा है। आरोपी पुलिसवाले की पहचान ईश्वरी įसाद के रूप में हुई है जिसने अपने बचाव में पूरी घटना को ही गलत करार दे दिया।