वर्ल्ड कप 2019: ऑस्ट्रेलिया की कड़ी चुनौती के लिए तैयार है टीम इंडिया
वर्ल्ड कप में टीम इंडिया रविवार को अपना दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने उतरेगी। ऑस्ट्रेलिया को भी इस खिताब का प्रबल दावेदारों में गिना जा रहा है और वेस्ट इंडीज के खिलाफ उसने यह बता दिया कि एक चैंपियन टीम आखिरकार कैसे मुश्किलों से उबरती है। कंगारू टीम वेस्ट इंडीज के खिलाफ एक वक्त पर 38 रन पर 4 विकेट गंवा चुकी थी और 79 रन तक पहुंचते-पहुंचते उसकी आधी टीम पविलियन में थी। इसके बावजूद कंगारू टीम ने 49वें ओवर में ऑल आउट होने से पहला अपना स्कोर 288 रन कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 15 रन से जीत दर्ज की। फिलहाल भारत ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले ज्यादा मजबूत नजर आ रही है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के खेल की बात करें तो पिछले दो दशकों में दोनों टीमों के बीच प्रतिद्वंद्विता काफी बढ़ी है। अब भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच कोई भी मैच खेला जाता है तो दोनों टीमें पूरे जोश के साथ मैदान पर उतरती हैं। रविवार को होने वाले मैच में इसी तरह की प्रतिद्वंद्विता देखने को मिलेगी। ऐसा नहीं है कि इस मैच को लेकर सारी चिंताएं सिर्फ भारतीय टीम में ही हैं। टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में जिस कॉम्बिनेशन के साथ उतरी है वैसा कॉम्बिनेशन सिर्फ गिनी-चुनी के पास ही नजर आ रहा है। यहां टीम के पास 4-4 ऑलराउंडर हैं, जो बैटिंग, बोलिंग और फील्डिंग में उसकी ताकत को और बढ़ाते हैं। भारतीय स्पिनर मिडल ऑर्डर में विकेट चटकाकर टीम को बड़ा सपॉर्ट कर रहे है, जिसके चलते विरोधी टीम स्लॉग ओवरों में विस्फोट करने के अपने प्लान में सफल नहीं हो पाती। कंगारू टीम इस बात को लेकर भी चिंतित है कि वह भारत के खिलाफ जो भी चुनौती पेश करने की योजना बना रही है उसके पास हर प्लान की काट मौजूद है।