वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चुनी जाएगी रेसलिंग टीम, जानिए ख़बर
नई दिल्ली | वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए टीम चयन हेतु रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया इसी महीने के अंत में ट्रायल का आयोजन सितंबर में करेगी। पुरुषों का सोनीपत में, जबकि महिलाओं का ट्रायल लखनऊ में आयोजित किया जाएगा। चूंकि वर्ल्ड चैंपियनशिप से ओलिंपिक्स कोटा भी मिलेगा, लिहाजा सभी पहलवान इसमें हिस्सा लेना चाहते हैं। यही वजह है कि फेडरेशन ने सभी पहलवानों को टीम में जगह बनाने के लिए ट्रायल देने को कहा है। दो बार के ओलिंपिक मेडलिस्ट सुशील कुमार सहित साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट को भी टीम में जगह बनाने के लिए ट्रायल से गुजरना होगा। इसी महीने होंगे ट्रायल्स ऐसी खबरें आई थीं कि पुरुषों का ट्रायल इसी महीने की 25 तारीख को होगा लेकिन रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के सहायक सचिव विनोद तोमर ने कहा कि अभी तारीख की घोषणा नहीं की गई है। हालांकि उन्होंने कहा कि इसी महीने के आखिरी सप्ताह में ट्रायल होगा। उनसे जब पूछा गया कि क्या सुशील भी इस ट्रायल में हिस्सा लेंगे तो उनका कहना था कि दिग्गज पहलवान ने अब तक उनसे इस बाबत संपर्क नहीं किया है। सुशील इन दिनों ओलिंपिक गेम्स की तैयारी के लिए रूस गए हुए हैं। उनसे जब फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि वह इस ट्रायल में जरूर हिस्सा लेंगे और अपनी उपलब्धता के बारे में फेडरेशन को जल्द ही बता देंगे। नहीं गंवाना चाहते मौका 2016 रियो ओलिंपिक से पहले आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप में सुशील ने हिस्सा नहीं लिया था। उसी चैंपियनशिप से नरसिंह यादव ने 74 किग्रा वेट कैटिगरी में कोटा हासिल किया था। बाद में लाख कोशिशों के बावजूद सुशील को टीम में जगह नहीं मिली थी। इस बार वह ऐसी गलती करना नहीं चाहते। यही वजह है कि वह 14 से 22 सितंबर तक होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप की तैयारी में जुटे हुए हैं। हालांकि उन्हें टीम में जगह बनाने के लिए प्रवीण राणा, अमित धनकड़, वीर देव गुलिया और जितेंद्र की मजबूत चुनौती से ट्रायल में पार पाना होगा। इनमें से उन्हें सबसे कड़ी चुनौती प्रवीण राणा से ही मिलने की उम्मीद है। जो भारतीय पहलवान वर्ल्ड चैंपियनशिप से कोटा हासिल करने में चूक जाएंगे उनके पास ओलिंपिक कोटा हासिल करने के दो और मौके होंगे।