वर्ल्ड चैंपियन वेटलिफ्टर मीराबाई को डॉक्टरों और फिजियो की सख्त जरूरत,जानिए खबर
वर्ल्ड चैंपियन वेटलिफ्टर मीराबाई चानू के एशियाई खेलों से नाम वापस लेने के बाद भारोत्तोलन के राष्ट्रीय कोच विजय शर्मा ने कहा है कि यदि खेल चोटों के विशेषज्ञ डॉक्टरों और फिजियो की नियुक्ति नहीं की गई तो भविष्य में भी इस तरह की घटनाएं होती रहेंगी।भारत की बड़ी पदक उम्मीद मानी जा रही मौजूदा विश्व और राष्ट्रमंडल चैम्पियन मीराबाई ने कमर दर्द का हवाला देकर मंगलवार को एशियाई खेलों से नाम वापस ले लिया। वह मई के आखिर से इस दर्द से जूझ रही हैं और फिलहाल मुंबई में उसका इलाज चल रहा है। शर्मा ने बातचीत में कहा, ‘मैंने ही उसे सुझाव दिया था कि अभी एशियाड खेलने का जोखिम नहीं लेकर ओलिंपिक क्वॉलिफायर पर फोकस करे। वह पूरी तरह से दर्द से उबरी नहीं थी और पिछले 7-8 सप्ताह से अभ्यास भी नहीं कर सकी थी।’ उन्होंने कहा, ‘उसका एशियाड में नहीं खेलना बड़ा झटका है लेकिन हमारे लिए ओलिंपिक ज्यादा महत्वपूर्ण है और हम कोई जोखिम नहीं लेना चाहते थे और न ही जल्दबाजी करना चाहते थे।’ शर्मा ने कहा कि अभी भी भारोत्तोलकों के लिए विश्व स्तरीय खेल विशेषज्ञ डॉक्टर या फिजियो की नियुक्ति नहीं की गई तो भविष्य में ऐसे और भी मामले हो सकते हैं।