विद्यालयों में शिक्षकों की कमी होने पर गेस्ट टीचरों की तैनाती के निर्देश
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिये गेस्ट टीचरों की तैनाती के निर्देश दिये है। उन्होने विद्यालयों में छात्र संख्या के आधार पर अध्यापकों की तैनाती करने के भी निर्देश दिये है। मेरा गांव मेरा धन योजना के अन्तर्गत विद्यालयी भवनों के निर्माण में जन सहभागिता के लिये प्रधानाचार्यों का भी सहयोग लेने के निर्देश उन्होंने दिए।बुधवार को बीजापुर अतिथि गृह में शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्वतीय सुदुर क्षेत्रों में अध्यापकों की कमी को गेस्ट टीचरो की तैनाती से दूर किया जा सकता है। इस सम्बंध में शीघ्रता से कार्यवाही अमल मे लायी जाय। विभिन्न विद्यालयों में नये विषय खोलने की घोषणाओं पर भी शीघ्र कार्यवाही के निर्देश उन्होंने दिए। जिन विद्यालयों के भवन बने है, उनमें आई टी आई के संचालन की योजना पर भी ध्यान दिया जाय। इससे एक ही परिसर मे एक से अधिक शैक्षिक गतिविधियों को बढ़ावा मिल सकेगा। रमसा के तहत निर्मित होने वाले स्कूल भवनों को आर ई एम के माध्यम बनाये जाने तथा अतिरिक्त कक्षों के निर्माण के प्रस्ताव शीघ्र तैयार करने के निर्देश उन्होंने दिए। मुख्यमंत्री रावत ने अध्यापकों की समस्याओं के समाधान के भी निर्देश दिए।