विद्या के मंदिर में खुल गई राजनीति की मंडी
देहरादून। डीएवी पीजी कॉलेज में सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर विभिन्न छात्र संगठनों ने कॉलेज में प्रदर्शन करते हुए तालाबंदी की। इससे कॉलेज पहुंचे छात्रों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, छात्र संगठनों ने कॉलेज प्रशासन और प्रबंधन पर अनदेखी का आरोप लगाया है। कक्षाओं में सीटे बढ़ाने को लेकर कॉलेज प्रशासन व छात्रों के बीच दो बार टकराव हो चुका है। छात्र जहां सीटें बढ़ाने की मांग पर अड़े हैं, वहीं कॉलेज प्रशासन निर्धारित सीट होने की बात कह रहा है। इससे तमाम सगठनों के छात्र नेताओं में कॉलेज प्रशासन के प्रति आक्रोश है। उनका कहना है कि जब तक सीटे नहीं बढ़ाई जाएंगी, प्रवेश प्रक्रिया शुरू नहीं होने दी जाएगी। सभी छात्र संगठन एक मंच पर आकर छात्रहित को ध्यान मे रखते हुए कॉलेज में सीटों बढ़ाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कॉलेज प्रशासन ने कोई ठोस आश्वासन छात्रो को नहीं दिया है। एक तरफ मांग का उठना तो ठीक है पर चुनाव के समय ही छात्र नेताओं को इसकी याद क्यों आती है | विद्या के मंदिर में भी राजनीति की बू का आना कही न कही पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के लिए हार है |