शशिकला और राज्यपाल बीच फसी तमिलनाडु
तमिलनाडु में सियासी संकट गहराता जा रहा है. एआईएडीएमके की नवनियुक्त महासचिव शशिकला इस बात से नाराज हैं कि उनके पक्ष में विधायकों का बहुमत होने के बावजूद राज्यपाल विद्यासागर राव उन्हें शपथ ग्रहण कराने में आनाकानी कर रहे हैं. शशिकला ने विधायकों के साथ मीटिंग भी की. उनके राज्यपाल से बिना वक्त मिले राजभवन पहुंचने की आशंका को देखते हुए वहां सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. दूसरी ओर ये भी खबर है कि शशिकला गुट जरूरत पड़ने पर सीएम कैंडिडेट बदलने पर भी विचार कर रहा है. उधर केंद्रीय मंत्री पी राधाकृष्णन ने राज्यपाल का बचाव करते हुए कहा कि उन्हें शपथ ग्रहण के लिए दबाव में नहीं लाया जा सकता. उन्होंने कहा कि राज्यपाल का फैसला ही तमिलनाडु का भविष्य तय करेगा इसलिए वे फैसला लेने में वक्त ले रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि वो डीए केस का फैसला आने का इंतजार करेंगे. इससे पहले कार्यवाहक मुख्यमंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम के पक्ष में प्रदेश के नेताओं के बढ़ते समर्थन के बीच वी के शशिकला ने राज्यपाल से मिलने का समय मांगा. उन्होंने कहा कि उनका गुट कुछ समय संयम रखेगा और उसके बाद जो आवश्यक होगा किया जाएगा.