मूसलाधार बारिश से आधा दर्जन से अधिक वाहन क्षतिग्रस्त
शहर के कई स्थानों पर विद्युत आपूर्ति हुई बाधित
देहरादून । रविवार को दोपहर के समय मूसलाधार बारिश के साथ आए तेज अंधड से शहर के कई स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित हुई तो वहीं अलग-अलग स्थानों पर पेड़ गिरने से यातायात बाधित हो गया। पुलिस व प्रशासन की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पेड़ों को काटकर मार्गो से हटाया जिससे यातायात सुचारू हो सका। पेड़ गिरने से शहर में आधा दर्जन से अधिक वाहनों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना है। हालांकि किसी तरह की जनहानि की सूचना प्राप्त नहीं हुई। दोपहर के समय आए तेज अंधड व बारिश से जनपद के नगर क्षेत्र में अलग अलग स्थानों पर पेड़ गिरने से यातायात बाधित होने की सूचना कंट्रोल रूम को प्राप्त हुई। तेज अंधड़ व बरसात की वजह से थाना कैंट क्षेत्र में राजभवन के पास, थाना रायपुर क्षेत्र में थाने के पास, थाना पटेलनगर क्षेत्र में कारगी चैक के पास, थाना नेहरुकोलोनी क्षेत्र में रेस कोर्स तथा रिंग रोड पर पेड़ गिरने से यातायात बाधित हुआ। सूचना पर संबंधित थाने व फायर स्टेशन देहरादून से पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुंचकर अत्याधुनिक उपकरणों की मदद से पेड़ो को काटकर संबंधित मार्ग में यातायात को सुचारू कराया गया। पेड़ गिरने के कारण थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र अंतर्गत रिंग रोड पर एक वाहन छोटा हाथी उसकी चपेट में आ गया तथा थाना पटेल नगर क्षेत्र अंतर्गत कारगी चैक पर 6-7 दुपहिया वाहन पेड़ गिरने के कारण आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गये। हादसे में किसी प्रकार की कोई जनहानि अथवा किसी को कोई चोट नहीं आई है।