शाहिद अफरीदी ने गौतम गंभीर के बारे में आखिर लिखा क्या, जानिये खबर
नई दिल्ली | एक बार फिर सुर्खियों में पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी और पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी हैं। इस बार अफरीदी इन दिनों वह अपनी ऑटोबायॉग्रफी ‘गेम चेंजर’ को लेकर लगातार चर्चा में चल रहे पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर पर अपने कॉमेंट्स को लेकर चर्चा में हैं। अफरीदी ने गंभीर के व्यवहार पर सवाल उठाए हैं।गौतम गंभीर ने भी अफरीदी को इसका करारा जवाब देने में देर नहीं लगाई। अपनी इस ऑटोबायॉग्रफी में अफरीदी ने भारत की वर्ल्ड कप विनिंग टीम के ओपनिंग बल्लेबाज गौतम गंभीर की भी आलोचना की है। साल 2011 के वर्ल्ड कप में अफरीदी और गंभीर अपने-अपने देश के लिए एससाथ खेले थे। दोनों की मैदान पर नोंक-झोंक कई बार सामने आई है। अफरीदी ने गंभीर पर निशाना साधते हुए कहा, ‘भारत के इस पूर्व ओपनर को व्यवहार की कमी थी और उनमें एटिट्यूड की समस्या थी।’ अपनी किताब में अफरीदी ने गंभीर के बारे में लिखा, ‘कुछ प्रतिद्वंद्विता पर्सनल थी, कुछ प्रफेशनल। लेकिन गंभीर का अनूठा केस था। बहुत खराब गौतम। वह और उनकी ऐटीट्यूड की समस्या।’