शिवसेना का किसान मार्च को समर्थन
महाराष्ट्र की भाजपा सरकार के खिलाफ किसानों के मार्च को शिवसेना ने अपना समर्थन दिया है। किसान मार्च की आयोजक अखिल भारतीय किसान सभा ने शनिवार को यह जानकारी दी। किसान सभा के अजित नवाले ने बताया कि किसान मार्च के ठाणे जिले में प्रवेश करते ही शिवसेना के वरिष्ठ नेता और राज्य के पीडब्लूडी मंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रदर्शनकारी किसान नेताओं से मुलाकात की और किसानों की मांगों का समर्थन किया। नवाले ने कहा कि शिंदे शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे का संदेश दे रहे थे। इसी तरह, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे के दूत अभिजीत जाधव ने भी किसान नेताओं से मुलाकात की और फोन पर उनकी राज ठाकरे से बात भी कराई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने भी किसानों की मांगों का समर्थन किया है। बता दें कि नासिक से 6 मार्च को शुरू हुआ यह मार्च सोमवार को मुंबई में समाप्त होगा। प्रदर्शनकारियों की योजना विधान भवन का घेराव करने की है। राज्य विधानसभा में इस समय बजट सत्र चल रहा है। कृषि ऋण माफी; स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें और वन अधिकार अधिनियम लागू न किए जाएं; नासिक, ठाणे और पालघर की नदियों को जोड़ने की योजना में बदलाव किया जाए ताकि आदिवासियों की जमीन डूब क्षेत्र में न आए; योजना का लाभ सूखा प्रभावित क्षेत्रों के अलावा इन इलाकों में भी मिले; कृषि श्रमिकों की पेंशन योजना में बढ़ोतरी, कीट हमलों से हुए नुकसान का मुआवजा मिले, जन वितरण प्रणाली में सुधार हो। इनके अलावा किसान हाई स्पीड रेल और सुपर हाईवे परियोजनाओं के लिए भू-अधिग्रहण का विरोध कर रहे हैं।