सनी लिओन और उनके पति डेनियल वेबर दे रहे है धमकी : सेलिना जेटली
अभिनेत्री और पूर्व फेमिल मिस इंडिया यूनिवर्स सेलिना जेटली ने सनी लिओन के पति डेनियल वेबर और सनी लिओन पर धमकाने का आरोप लगाया है | विदित हो की कुछ दिन पहले सेलिना जेटली ने डेनियल वेबर और सनी लिओन को घर खाली करने के लिया कहा था | सनी लिओन और उनके पति डेनियल वेबर सेलिना जेटली के मकान में कियाए पर रहते थे |
लेकिन सनी और उनके पति के आपत्तिजनक व्यवहार को देखकर सेलिना ने यह कसम खा ली है कि वह कभी भी किसी विदेशी को अपना घर किराए पर नहीं देंगी. एक बॉलीवुड वेबसाइट पर छपी खबर के मुताबिक, सेलिना ने कहा कि उन्हें अपने दो जुड़वां बेटों के साथ एक होटल में रहना पड़ा क्योंकि सनी लियोन और उनके पति को घर खाली करने के आदेश के बावजूद उन्होंने सेलिना का घर खाली नहीं किया था| सनी के पति के ऊपर आरोप लगते हुए सेलिना जेटली ने कहा की सनी लिओन के पति बहुत ही अक्खड़ किस्म के इंसान हैं | सेलिना ने आगे यह भी कहा सनी लियोन और उनके पति ने मेरा पेंटहाउस तबाह कर दिया जिससे वहा पर रहना दूर उस जगह एक समय के लिए रुकना भी दुर्लभ है |






















