सनी लियोन अपनी आने वाली इस फिल्म में सभी कपड़े उतारे
एडल्ट कॉमेडी का दौर इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में भी दस्तक देनी शुरू कर दी है | ऐसी आने वाली फिल्म कतार में खड़ी है | क्या कुल है हम 3 जहा रिलीज होने को है वही सनी लियोन की ‘मस्तीजादे’ कतार में खड़ी है | दोनों फिल्में एडल्ट कॉमेडी की सारी हद्दे पार कर दी है | फिल्म ‘मस्तीजादे’ का इस ट्रेलर के शुरू होती ही फिल्म निर्देशन ने इसपर चेतावनी डाली है कि यह सिर्फ 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए ही हैं, इससे कम उम्र के लोग इसे ना देखें। इस ट्रेलर में सनी लियोन बेहद ही बोल्ड और सेक्सी अंदाज में दिखाई दे रही है। ट्रेलर के एक सीन में तो वह बगैर कपड़ों के नज़र आ रही है। 3 मिनट 41 सेकेंड के वीडियो में साफ दिख रहा है कि सनी लियोनी की पिछली फिल्मों से इसमें उनका और अधिक बोल्ड और हॉट अवतार देखने को मिलेगा। सनी के अलावा जीजल ठकराल ने भी काफी बोल्ड सीन किये हैं। फिल्म में उनके साथ तुषार कपूर और वीर दास भी होंगे। साथ ही फिल्म में रितेश देशमुख भी कैमियो करते नजर आएंगे।