समाजसेवियों का “उत्तराखंड गौरव रत्न अवार्ड” से हुआ सम्मान, जानिए खबर
देहरादून | विश्व सेवा परिषद अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ बी बी राज एवं विश्व सेवा परिषद उत्तराखंड के अध्यक्ष डॉ विरेन्द्र सिंह रावत द्वारा प्रथम बार आयोजित उत्तराखंड गौरव रत्न अवार्ड 2020 का आयोजन देहरादून के प्रेस क्लब में 9 नवंबर को समय दोपहर 12 बजे बड़ी सादगी से कोरोना काल के नियमानुसार कम लोगों की उपस्थिति मे किया गया दो माह पूर्व प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया के द्वारा आवेदन मांगे गए थे जिसमें 35 लोगों ने आवेदन किया था जिसमें परिषद के ज्ञानी लोगों के द्वारा 5 लोगों को और एक स्पेशल अवार्डी को चुना गया जिसमें डॉ एस एस खैरा जो प्राइवेट स्कूल मे कई बर्षों तक बेहतर “शिक्षा सेवा” एवं अन्य उचित काम के लिए “शिक्षा सेवा” के अवार्ड से सम्मानित किया गया, सैममुल चंद्र को सामाजिक एवं समस्त खेल विकास के लिए अवार्ड से सम्मानित किया गया, रीना सिंह महिलाओं के उचित विकास के लिए ” महिला सशक्तिकरण” से सम्मानित किया गया, अरुण कुमार यादव को “गरीब एवं बेसहारा बच्चों की शिक्षा” के उचित विकास के लिए सम्मानित किया गया, स्पेशल अवार्ड के लिए विमल सिंह रावत को उत्तराखंड के सरकारी स्कूल के दुरस्त क्षेत्रो मे 30 बर्षों से लगातार सेवा कर उचित काम करने पर” शिक्षा विकास” से सम्मानित किया गया, विरेन्द्र सिंह रावत को उत्तराखंड के राज्य खेल फुटबाल के उचित विकास के लिए जिन्होंने पूरा जीवन खेल के समर्पित किया है जिन्हें 50 साल की उम्र में 50 अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय और स्टेट अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है उनको भी ” फुटबाल खेल सेवा” से सम्मानित किया गया समस्त अवार्डी को प्रमाण पत्र और मोमेंटो से नवाजा गया अवार्ड समारोह मे मंच का संचालन उत्तराखंड के प्रसिद्ध संचालक अलंकार गौतम द्वारा किया गया , मुख्य अतिथियों के रूप मे सर्वजन स्वराज पार्टी के अध्यक्ष डॉ डी के भट्ट, पूर्व कमिश्नर एस एस पांति, यूकेडी के नेता शांति प्रसाद भट्ट, बीजेपी नेता कुँवर जपीन्द्र सिंह, कॉग्रेस नेता रघुबीर सिंह बिष्ट, दूँन डिफेंस अकैडमी के एमडी संदीप गुप्ता के द्वारा समस्त अवार्डी को सन्मानित किया गया आयोजक डॉक्टर विरेन्द्र सिंह रावत ने सभी अवार्डी को ढेर सारी बधाई और शुभकामनायें दी और कहा कि इसी तरह देश सेवा करते रहे और मुख्य अतिथियों का भी आभार प्रकट किया और कहा कि इस वर्ष कोरोना काल की वज़ह से कार्यक्रम सूक्ष्म किया गया अगले वर्ष विशाल रूप मे इसका आयोजन किया जाएगा और अधिक लोगों को भी सन्मानित किया जाएगा
उपस्थित लोगों मे सहयोगी बलदेव सिंह, दिलबर सिंह बिष्ट, पूनम रौतेला, प्रवीन रावत, विकास चौहान, बद्री विशाल , अवार्डी के परिवारजन आदि लोग उपस्थित रहे |