समाज सेवा के प्रति समर्पण एक महान कार्य : रावत
समाज सेवा के प्रति समर्पण भाव से कार्य करने वाले महान विभूतियों से हमें प्रेरणा लेने के साथ ही उनके बताये गये मार्ग पर चलने का लक्ष्य निर्धारित करना होगा यह बात मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शिखर होटल में स्व0 राम प्रसाद टम्टा की जन्मशती में आयोजित एक कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि स्व0 रामप्रसाद टम्टा ने देश सेवा में कार्य कर जो कार्य किये है वे हम सबके अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि स्व0 राम प्रसाद टम्टा जी आजीवन समाज के कमजोर वर्गो व शिल्पकारों तथा गरीबो के हित में कार्यरत रहे और उनकी ज्वलंत समस्याओं का समाधान कराया तथा उत्तराखण्ड में अपनी विशिष्ट छाप छोड़ी। उन्होंने सभी पदो पर रहते हुए उत्तराखण्ड के गरीब निर्बल वर्ग के लोगों के साथ-साथ समाज के अन्य वर्गों के लोगो की भी समान रूप से सहायता की शिल्पकारों व समाज के गरीब लोगों के मुकददमों की पैरवी निःशुल्क की तथा उन्हें न्याय दिलाने में सफल रहे। विधानसभा व राज्य सभा में रहकर भी पर्वतीय लोगों के हितों को ध्यान में रखकर कार्य किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा गरूड़ाबाॅज में मु0 हरि प्रसाद टम्टा हस्तशिल्प उन्नयन संस्थान की संस्थान का निर्णय लिया गया है इस संस्थान के प्रारम्भ हो जाने से ग्रामीण क्षेत्र से विलुप्त हो रही हस्तशिल्प कला को जहाॅ एक ओर बढ़ावा मिलेगा वहीं लकड़ी, ताम्र उद्योग, बढ़ई, लोहारगिरी, मिस्त्री आदि का काम करने वाले लोगो का आर्थिक स्तर ऊॅचा उठेगा और निर्बल वर्ग के ओर स्वरोजगार की ओर उन्मुख होकर अपना जीवकोपार्जन करेंगे।