सलमान की फिल्म से बॉलिवुड डेब्यू करेंगी बिग बॉस 11 विनर शिल्पा शिंदे
टीवी के पॉप्युलर सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ के बाद विवादित रिऐलिटी शो ‘बिग बॉस 11’ जीतकर चर्चा में आईं ऐक्ट्रेस शिल्पा शिंदे बॉलिवुड फिल्मों में डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस फिल्म में सलमान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर भी बॉलिवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। कहा जा रहा है कि वह सलमान खान की फिल्म ‘राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला’ से धमाकेदार डेब्यू करने जा रही हैं। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चला है कि फिल्म में शिल्पा का रोल क्या होगा लेकिन वह अभी से अपनी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। बताया जा रहा है कि ‘राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला’ एक सच्ची कहानी पर आधारित है और इसमें लीड रोल में जिमी शेरगिल नजर आएंगे। जानकारी हो कि शिल्पा इससे पहले फिल्म ‘पटेल की पंजाबी शादी’ में एक आयटम सॉन्ग ‘मारो लाइन’ भी कर चुकी हैं। इससे पहले शिल्पा ‘बिग बॉस 11’ में भी सलमान की फेवरिट कंटेस्टेंट रह चुकी हैं। यह फिल्म मई 2019 में रिलीज हो सकती है और इसका डायरेक्शन प्रेम सोनी करेंगे।