सलमान खान सुपरस्टार ने अब तक नही लौटाए उधार , जानिए खबर
मुंबई। सलमान खान बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं यही नही देश के सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले हस्तियों में से एक हैं। यह जानकर आप को आश्चर्य होगा कि बॉलीवुड के भाई पर किसी का उधार है? जी हां, सलमान खान पर भी किसी इंसान के पैसे उधार हैं। हाल ही में हुए उमंग 2020 में सलमान खान ने बताया कि उनके साइकिल मैकेनिक के 1.25 रुपये उनपर उधार हैं। सलमान ने किस्सा सुनाते हुए कहा, ”एक बार मैं शॉर्ट्स पहनकर निकला था और मेरे पास पैसे नहीं थे। तो मैंने काका को कहा कि इसे रिपेयर कर दो मैं बाद में पैसे दे दूंगा। तब उन्होंने मुझसे कहा कि ‘तू बचपन में भी ऐसा ही करता था। तूने एक बार बहुत पहले साइकिल ठीक कराया था और आज तक उसके पैसे नहीं दिए हैं। तेरा आज भी 1.25 रुपया उधार है।’ उनकी ये बात सुनकर मुझे बहुत शर्म आई थी।” सलमान ने इस बारे में खुलासा भी किया कि उन्होंने जब साइकिल मैकेनिक को पैसे देने की कोशिश की तो उन्होंने मना कर दिया और पैसे नहीं लिए।