सलवार सूट पहनकर इस भारतीय वुमन रेसलर ने WWE में की फाइट
भारत की पूर्व पॉवरलिफ्टर कविता देवी अब WWE रेसलर बन गई हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी पहली फाइट लड़ी थी। जिसमें उनका मुकाबला न्यूजीलैंड की रेसलर डकोटा काई के साथ हुआ। फाइट के दौरान उन्होंने डकोटा को कई बार उठा-उठाकर पटक दिया। इस फाइट को लड़ने के लिए 34 साल की कविता सलवार सूट पहनकर रिंग में उतरी थीं और पहले राउंड में उन्होंने न्यूजीलैंड की रेसलर का पीट-पीटकर बुरा हाल कर दिया। हालांकि इसके बाद वो कविता पर भारी पड़ गई और इंडियन रेसलर हारकर बाहर हो गईं। हालांकि इस मुकाबले को खेलकर वे इस रिंग में उतरने वाली पहली भारतीय महिला जरूर बन गईं। WWE ने हाल ही में इस फाइट का वीडियो रिलीज कर दिया है जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि भारत की पहली फीमेल रेसलर बनने के बनने के बाद कविता अपने इंस्पीरेशन और ट्रेनर ग्रेट खली की तरह बनना चाहती हैं। खली ने ही कविता को WWE रेसलर बनने की ट्रेनिंग दी है।