सिन्मिट कम्युनिकेशन्स द्वारा मिस टैलेंटेड का आयोजन
देहरादून | मिस उत्तराखंड 2019 के तहत मिस टैलेंटेड उप प्रतियोगिता का आयोजन आज सिन्मिट कम्युनिकेशन्स द्वारा इंडियन स्कूल ऑफ टैलेंट में किया गया। उप प्रतियोगिता के लिए जजेस के रूप में मिस यूके 2019 संस्कृती भट्ट, मिस यूके सेकंड रनर अप 2013 और मिस इंडिया इंटरनेशनल 2015 रिंकी घिल्डियाल, शिक्षाविद और डांस ट्रेनर चेतना सिंह, डांस टीचर रागिनी गुप्ता और आईएसओटी निदेशक मनु पंवार उपस्थित रहे। मौके पर गेस्ट ऑफ ऑनर अनिल शर्मा भी उपस्थित रहे । कार्यक्रम के दौरान विजेताओं की घोषणा भी की गई। विशाखा बायल और ऋचा बलूनी को मिस उत्तराखंड 2019 के लिए श्मिस टैलेंटेड का ताज पहनाया गया। प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों को उनकी रचनात्मकता, प्रतिभा, भाषण वितरण और समग्र व्यक्तित्व के आधार पर आंका गया। उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से भाग लेने वाली लड़कियों ने नृत्य, स्किट और गायन प्रदर्शन के रूप में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। आयोजकों दलीप सिंधी और राजीव मित्तल ने प्रतिभागियों द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करी और मिस उत्तराखंड 2019 के आगामी दौर के लिए उन्हें शुभकामना भी दी।