‘सिम्बा’ फिल्म की शूटिंग हुई पूरी,जानिए खबर
फिल्म ‘सिम्बा’ स्टार रणवीर सिंह और सारा अली खान के साथ शूटिंग पूरी हो गई। शूटिंग के आखिरी दिन फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी और सारा अली खान काफी भावुक हो गए। दोनों ने अपनी भावनाओं को इंस्टाग्राम पर बयां भी किया। सारा ने अपनी, रोहित और रणवीर की साथ में एक फोटो शेयर करते हुए पोस्ट लिखा है। वहीं, रोहित ने रणवीर के साथ तस्वीर शेयर करते हुए अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। सारा ने लिखा, ‘अब काम खत्म होता है। रोहित शेट्टी सर, इस धैर्य, सलाह, दिशा, चिंता, करुणा और भी बहुत कुछ के लिए आपका धन्यवाद।’ रणवीर के लिए उन्होंने कहा, ‘रणवीर सिंह आप वास्तव में एक स्टार हैं। आपका जुनून स्पष्ट और आपकी सकारात्मकता अतुलनीय है। बेहद ध्यान देकर अविश्वसनीय समर्पण के साथ आपको काम करते देखकर मुझे एहसास हुआ कि आप दोनों जहां हैं, वहां कैसे और क्यों पहुंचे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे बहुत खुशी हुई एक इतने शानदार इंसान और बेहतरीन अभिनेता से मिलकर जो अपने काम को लेकर इतना सच्चा और ईमानदार है। मैं और मेरी पूरी टीम शर्त लगा सकती है कि रणवीर सिंह से बेहतर सिंबा कोई नहीं बन सकता था। रोहित शेट्टी ने भी एक बेहद भावुक पोस्ट में लिखा, ‘छह महीने पहले, 6 जून, 2018 को मैंने सिम्बा का सफर शुरू किया था और आज जब यह खत्म हो रहा है तो मेरे अंदर बहुत तरह की भावनाएं उमड़ रही हैं। सिम्बा यानि कि संग्राम भालेराव, मेरी और रणवीर की साथ में पहली फिल्म है और हमारा साथ में यह सफर बेहद मनोरंजक रहा है।’अब तक की मेरी बेस्ट फिल्म है।’ जानकारी हो कि फिल्म ‘सिम्बा’ 28 दिसंबर को रिलीज होगी।